झुकी हुई नज़रें
न जाने क्या ढूढ़तीं हैं
रुकी हुई सांसे
न जाने कहां खो जातीं हैं
जुड़े हुए होंठों पे
न जाने क्यों ये सन्नाटा है
पिगला हुआ दिल
न जाने कहां बह जाता है
आखिर आसमान तो ख़ड़ा है
अपने खुले बाहों से
दूर है तो सही
प्यार किनारा है
कभी कभी
न जाने क्या ढूढ़तीं हैं
रुकी हुई सांसे
न जाने कहां खो जातीं हैं
जुड़े हुए होंठों पे
न जाने क्यों ये सन्नाटा है
पिगला हुआ दिल
न जाने कहां बह जाता है
आखिर आसमान तो ख़ड़ा है
अपने खुले बाहों से
दूर है तो सही
प्यार किनारा है
कभी कभी
No comments:
Post a Comment
Do you have a question, thought or comment? Please share them with me....