जब तुम नहीं होते
मन बावरा
तुझे ढूँढ़ता है -
खिलते हुए फूलों में,
बिखरे हुए मेघों में -
बेरस, बेरंग,
बेबस, बेशब्द;
सपनों के एक
छोटी सी लहर में
खो जाता है,
मन का राग
फिरसे जनम लेता है,
जब तुम नहीं होते
मन बावरा
तुझे ढूँढ़ता है -
खिलते हुए फूलों में,
बिखरे हुए मेघों में -
बेरस, बेरंग,
बेबस, बेशब्द;
सपनों के एक
छोटी सी लहर में
खो जाता है,
मन का राग
फिरसे जनम लेता है,
जब तुम नहीं होते
No comments:
Post a Comment
Do you have a question, thought or comment? Please share them with me....