ऑखो की नमी से
ख्वाब छूट जाते है
खामोश आसमान से
चुपचाप मिल जाते है
दूर बादल गून्ज उठते है
थमी-सी समुन्दर झूम उठती है
टूटे दिल के रोम-रोम मे
मस्ती भर जाती है
प्यार भरे दो दिल
जब मिलने लगते है,
ख़्वाब और हकीकत
फिर से जीने लगते है
ख्वाब छूट जाते है
खामोश आसमान से
चुपचाप मिल जाते है
दूर बादल गून्ज उठते है
थमी-सी समुन्दर झूम उठती है
टूटे दिल के रोम-रोम मे
मस्ती भर जाती है
प्यार भरे दो दिल
जब मिलने लगते है,
ख़्वाब और हकीकत
फिर से जीने लगते है
No comments:
Post a Comment
Do you have a question, thought or comment? Please share them with me....